रायगढ़, 14 फरवरी 2024/ संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर.पी.आदित्य के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला एवं श्री नरेन्द्र चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु चयन के लिए जिला स्तरीय चयन 13 फरवरी को नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में आयोजित की गई। ज्ञात हो शासकीय शालाओं प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक कार्यरत शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर देने हेतु आगामी 17 फरवरी को बिलासपुर में संभाग स्तरीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से शिक्षकों की चयन करने हेतु आज जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शैक्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रायोगिक कार्य, टीएलएम प्रदर्शन अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी, कक्षागत अध्यापन के अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल, शालेय गतिविधियां, उत्कृष्ट सेजेस, पीएम श्री स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रतियोगिताएं थी । इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल गायन पुरुष, एकल गायन महिला, युगल गायन, मोनो प्ले पुरुष, मोनो प्ले महिला, नाटिका, एकल नृत्य पुरुष, एकल नृत्य महिला एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों को 17 फरवरी को बिलासपुर के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है।
आज की प्रतियोगिता में विजयी शिक्षकों में प्रायोगिक भौतिकी ईशा देशमुख, सेजेस लैलूंगा, प्रयोगिक रसायन रश्मि रंजन, सेजस पुसौर, प्रायोगिक जीव विज्ञान कमलेश कुमार पटेल, बरगढ़ प्रयोगिक गणित बोधराम पटेल, नवापारा टेंडा, प्रायोगिक भूगोल निराकार प्रधान, सेजस पुसौर, टीएलएम प्रदर्शन प्राथमिक खण्ड अन्वय यादव, सेजेस पुसौर, टीएलएम प्रदर्शन माध्यमिक खण्ड रामकुमार पटेल जैमुरा, टीएलएम हायर सेकेंडरी खण्ड प्रकाश कुमार पंडा, घरघोड़ा, कक्षागत अध्यापन प्राथमिक खण्ड सरिता प्रसाद सेजेस नटवर रायगढ़, कक्षागत अध्यापन माध्यमिक खण्ड अपूर्व तिवारी, रायगढ़, कक्षागत अध्यापन हायर सेकेंडरी खण्ड अर्पिता कश्यप कुंजेमुरा, शालेय गतिविधि हिंदी माध्यम श्याम कुमार पटेल, सेजेस कुंजेमुरा, उत्कृष्ट सेजेस, अंग्रेजी माध्यम, रूबी वर्गिस, सेजेस नटवर रायगढ़, एकल गायन नरेश कुमार यादव भगोरा रायगढ़, एकल गायन महिला मनीषा सरकार, सेजेस घरघोड़ा, युगल गायन बेनी प्रसाद उरांव एवं विनय शर्मा, विकासखंड पुसौर मोनोप्ले महिला सुभाषिनी खम्हरिया, सेजेस पुसौर, मोनोप्ले पुरुष चूड़ामणी सिदार, नवापारा ब पुसौर, नाटिका हेमंत चौहान एवं साथी, विकासखंड पुसौर एकल नृत्य पुरुष राजेश कुमार कुर्रे, सरवानी, एकल नृत्य महिला उमा भारती बोहिदार, सेजेस तमनार, समूह नृत्य सविता एवं साथी, विकासखंड घरघोड़ा का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी प्रतिभागी 17 फरवरी को प्रात: 6 बजे रायगढ़ से बस द्वारा संभाग स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। साथ ही जिले में कार्यरत सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य, जिले में संचालित पीएमश्री स्कूल के प्रधान पाठक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधान पाठक भी उक्त प्रतियोगिता स्थल में शामिल रहेंगे। आज के कार्यक्रम में एपीसी भूपेंद्र पटेल, आलोक स्वर्णकार, बीआरसी मनोज अग्रवाल, राजकमल पटेल, सौरव पटेल, राजेश पटेल, सुशील चौहान, रामेश्वर चौहान, लोकनाथ सिदार, जगत राम जाफरी, विजय बारीक, सूरज कश्यप, खगेश्वर साहू, भूपेश पंडा, वीर सिंह, रोहित सिदार एवं समस्त निर्णायक गणों का विशेष सहयोग रहा।।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों ने दिखाई अपनी प्रतिभाजिले के सभी विकासखंडो से शिक्षक हुये शामिल

Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
exchange USDT in Austria
almanya medyum
Alpaca Finance
p2p USDT in Germany
Koitoto
top 10 online casinos ontario
Render (RNDR) crypto
high-frequency crypto trading
AI crypto trading software
AI crypto trading for beginners
barcatoto login