पीएम आवास निर्माण का लक्ष्य जल्द करें पूरा, बीमा योजनाओं का मिले फायदा
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि अवैध विद्युत कनेक्शनों पर करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री गोयल ने पंचायत विभाग के साथ विद्युत व क्रेडा के कामकाज की समीक्षा की
रायगढ़, 19 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला व जनपद पंचायत के साथ विद्युत एवं क्रेडा विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले के अधिकांश प्रमुख हितग्राही मूलक योजनाएं पंचायतों के माध्यम से संचालित होती है। लोगों को अधिकतम लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक है कि पंचायत के सभी अमले जमीनी स्तर पर पूरी क्षमता से इन योजनाओं का क्रियान्वयन करें। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी सीईओ जनपदों से कहा कि अपने स्तर पर लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग करें। कही से भी लापरवाही की बात नहीं आनी चाहिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम आवास शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं, इसमें अपूर्ण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें। कार्य में लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन मकानों के लिए राशि जारी हो गई है, उसका काम तत्काल पूर्ण करायें। कलेक्टर श्री गोयल ने धरमजयगढ़ तथा लैलूंगा विधानसभा में विशेष रूप से फोकस करते हुए काम करने के लिए कहा जिससे अपूर्ण आवास शीघ्र पूरे किये जा सकें। उन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान हुए प्रगति को लेकर विभाग की सराहना की और कहा कि इसी गति से शेष आवासों का निर्माण भी पूरा करें। उन्होंने मनरेगा में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों के प्रतिशत की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों में लोगों के रोजगार से जुड़ी है। इसमें प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि को बढ़ाने के लिए कार्य करें। जिन विकासखण्डों में लक्ष्य पूर्ण नहीं हुए है वहां सीईओ जनपद विशेष रूप से इसके लिए प्रयास करें। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्व-सहायता समूहों के गठन, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व समूह के बैंक लिंकेज के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को योजना के तहत बीमे का लाभ दिलवाये जाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बीमित व्यक्ति के निधन पर क्लेम का भुगतान तय समय-सीमा के भीतर हो जाना चाहिए। जिससे परिवारजनों को आर्थिक सहायता मिल सके। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान उन्होंने जिले में कार्यरत बैंक सखी व उनके द्वारा किए गए भुगतान के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि जिले में बैंक सखियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 33 करोड़ 41 लाख रुपये का भुगतान हितग्राहियों को उनके घर पहुंचकर किया गया।
बिजली ऑफिसों में शिकायत निवारण के लिए अधिकारियों के नाम व नंबर का लगायें बोर्ड, अवैध कनेक्शनों पर करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री गोयल ने विद्युत विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। रायगढ़ जिले में हाथी प्रभावित क्षेत्र में मिडस्पान पोल लगाने, केबल लगाने एवं अन्य व्यवस्थित कार्य के बारे में अद्यतन प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिए गए कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हें तेजी से पूरा करें। कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने गर्मियों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए मेन्टेंनेस के साथ ट्रांसफार्मर तथा दूसरी मशीनरी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा जिससे विद्युत आपूर्ति में दिक्कत न हो। कलेक्टर श्री गोयल ने निगरानी टीम गठित कर अवैध बिजली कनेक्शन व हुकिंग जैसे मामलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सभी विद्युत विभाग के कार्यालयों में शिकायत निवारण के लिए अधिकारियों के नाम व फोन नंबर युक्त बोर्ड अनिवार्य रूप से लगायें। कलेक्टर श्री गोयल ने क्रेडा के कामकाज की भी समीक्षा की।
हितग्राही मूलक योजनाओं का सभी पात्र लोगों तक पहुंचे लाभ-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
medyumlar
Alpaca Finance
convert USDT in Germany
Koitoto
online casino ontario
machine learning for bitcoin trading
AI for crypto volatility
AI crypto trading success stories
best AI for day trading crypto
barcatoto login