जिले के 91 स्कूल, 325 शिक्षक और 2728 विद्यार्थी शामिल
जिले का परिणाम सभी विषयों और कक्षाओं में राष्ट्रीय औसत से भी अधिक
रायगढ़, 12 जुलाई 2025/ भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर 04 वर्षो में आयोजित और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित होने वाला परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2025 का आयोजन रायगढ़ जिले में दिसम्बर 2024 में आयोजित की गई थी, जिसमें रायगढ़ जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ज्ञात हो उक्त उक्त परीक्षा में चुने हुये शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालय में कक्षा फाउंडेशन स्टेज कक्षा तीसरी, प्रिपेटरी स्टेज कक्षा छठवीं और मिडिल स्टेज नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑफलाइन बहु विकल्पीय प्रश्न के माध्यम से सर्वेक्षण की जाती है। रायगढ़ में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें सभी तीनों स्तर की कक्षाओं के प्रदर्शन में राष्ट्रीय औसत से अधिक सफलता प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में रायगढ़ जिले के 91 स्कूल 325 शिक्षक और 2728 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी में 37 स्कूल 83 शिक्षक और 764 विद्यार्थी, कक्षा छठवीं में 36 स्कूल, 101 शिक्षक और 911 विद्यार्थी तथा कक्षा नवमीं में 37 स्कूल 141 शिक्षक और 1053 विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। उपरोक्त स्कूल, शिक्षक और विद्यार्थी सभी प्रबंधन शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय और मान्यता प्राप्त अनुदान प्राप्त शालाओं को शामिल किया गया था।
सभी विषयों और कक्षाओं में रायगढ़ जिले का बेहतरीन प्रदर्शन
कक्षा तीसरी में भाषा विषय में राष्ट्रीय औसत 64 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 59 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 70 प्रतिशत रहा। कक्षा तीसरी गणित विषय राष्ट्रीय औसत 60 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 57 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 68 प्रतिशत रहा। कक्षा छठवीं में भाषा विषय में राष्ट्रीय औसत 57 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 54 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 64 प्रतिशत रहा। कक्षा छठवीं गणित विषय राष्ट्रीय औसत 46 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 42 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 56 प्रतिशत रहा। कक्षा छठवीं आस पास की दुनिया राष्ट्रीय औसत 49 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 47 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 59 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा नवमीं भाषा विषय राष्ट्रीय औसत 54 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 53 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 60 प्रतिशत, कक्षा नवमीं गणित विषय राष्ट्रीय औसत 37 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 35 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 39 प्रतिशत, कक्षा नवमीं विज्ञान विषय राष्ट्रीय औसत 40 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 40 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 43 प्रतिशत, कक्षा नवमीं सामाजिक विज्ञान विषय राष्ट्रीय औसत 40 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ औसत 39 प्रतिशत और रायगढ़ औसत 43 प्रतिशत परीक्षा के परिणाम रहे। परिणाम के आधार पर रायगढ़ जिला सभी कक्षाओं और विषयों में परिणाम राष्ट्रीय स्तर के औसत से अधिक है।
परख सर्वेक्षण में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
परख सर्वेक्षण में जिलों के प्रदर्शन को प्रदर्शन के आधार पर चार स्तरों उदित (एक्सेलिंग), उदय (राइजिंग) उन्नत (डेवलपिंग) और उद्भव (इमर्जिंग) में बांटा गया है, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को उदित (एक्सेलिंग) श्रेणी में रखा गया है। श्रेणी विभाजन और अंको के प्रदर्शन के रायगढ़ जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों की तुलना में सर्वोत्कृष्ट रहा है और रायगढ़ जिले को सभी कक्षाओं में उदित (एक्सेलिंग)स्तर में रखा गया है। जिसमें कक्षा तीसरी-उदित (एक्सेलिंग)-बालोद, बलरामपुर, बीजापुर, जशपुर, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा। कक्षा छठवीं-उदित (एक्सेलिंग)-बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, रायगढ़ और सरगुजा। इसी तरह कक्षा नवमीं-बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और सरगुजा जिलों को प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने मारी बाजी
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2025 के परीक्षा परिणामों के आकलन से पता चला कि रायगढ़ जिले के परिणाम में कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमीं सभी स्तर की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत शहरी क्षेत्रों के छात्रों से बेहतर रहा, इसी तरह बालिकाओं के परीक्षा परिणाम तीनों स्तर की परीक्षा में बालकों से बेहतर रहा।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमी सभी में रायगढ़ जिले का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन
