कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री ‘सहकार से समृद्धि’ योजना की समीक्षा
रायगढ़, 2 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री ‘सहकार से समृद्धि’ योजना अंतर्गत कार्य योजना के संबंध में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री सहकार से समृद्धि योजना के तहत जिले में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भण्डारण योजना के तहत गोदाम निर्माण, प्रधानमंत्री जनऔषधि एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के क्रियान्वयन के लिए बनाए गए कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री टोप्पो उपस्थित रहे।
उप पंजीयक जिला सहकारिता संस्थाएं श्री सी.एस.जायसवाल ने जिले में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के तहत गोदाम निर्माण हेतु अतिरिक्त उपयुक्त पैक्स की पहचान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजनांतर्गत रायगढ़ एवं पुसौर के 3-3 समितियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने एवं इसकी जमीनी स्तर पर पहुंच बनाने हेतु राज्य शासन द्वारा जिला सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है। जिले में खाद्यान्न भंडारण क्षमता की कमी को दूर करने के लिए सहकारी क्षेत्र में जिला सहकारी विकास समिति के माध्यम से अतिरिक्त उपयुक्त पैक्स की पहचान कर विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को लागू करने के रूपरेखा बनायी गई है। जिसके तहत पैक्स समितियां में विगत 2 वर्ष की प्रगतिशील नेटवर्थ पूंजी बेहतर हो, विगत 3 वर्षों से समिति में 5 लाख से अधिक की लाभ की स्थिति, समिति के पास स्वयं अथवा शासकीय भूमि की पर्याप्तता, पैक्स समिति में अधिक से अधिक व्यापारिक गतिविधियां संचालित हो, रेलवे रेक पॉइंट से पैक्स की दूरी 25 किलोमीटर से अधिक ना हो जैसे मापदंड भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री गोयल ने विभाग द्वारा दिए गए समितियों की गतिविधियों के साथ ही जारी मापदंड की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मापदण्ड अनुसार अधिक से अधिक समितियों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव जाने चाहिए, ताकि जिले को अनाज भंडारण योजना का लाभ मिल सके। उप पंजीयक जिला सहकारिता संस्थाएं श्री जायसवाल ने कलेक्टर श्री गोयल को जानकारी देते बताया कि सहकारी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के क्रियान्वयन हेतु जिला सहकारी विकास समिति द्वारा सहकारी गतिविधियों को सुधारने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता समारोह के आयोजन हेतु सहकारिता कैलेंडर जारी किया गया है। जिसके तहत पैक्स समितियां के मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय स्तर पर नवीन समिति गठन कर प्रशिक्षण, समिति का पंजीयन, नए सदस्य बनाने की कार्यशाला एवं पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर की भूमिका, माइक्रो एटीएम से संव्यवहार तथा पैक्स में डिजिटल सेवाओं की जागरूकता, फसल चक्र परिवर्तन, केसीसी कार्ड, कृषि आदान शिविर तथा सहकारिता जागरूकता संबंधित शिविर लगाने, सहकारी समितियां के कर्मचारियों का लेखा-जोखा एवं लेखांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले समिति तथा समिति कर्मचारियों को सम्मान के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करना प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री गोयल ने आयोजित कार्यक्रम में जुड़े अन्य विभागों के विभागीय अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि गतिविधियों के माध्यम से समितियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कार्य व्यवसाय को समीक्षा करते हुए कुल क्रय दवाईयों एवं विक्रय की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल, मत्स्य पालन श्री एम.के.पाटले सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अनाज भण्डारण योजना का जिले को मिले लाभ, समितियों का करें चिन्हांकन-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Koitoto
p2p USDT in Barcelona
AML/KYC crypto Austria
medyum
ontario online casinos
best AI crypto trading app
python AI crypto trading bot
barcatoto login
empowering ambitious women
justlend
justlend
sapaturi fundatii Ilfov
Porn
bk8
Udintogel
ufasnakes
UFABET
suport emotional copii Constanta
camin persoane varstnice Domnesti
servicii anxietate Pascani
terapia ABA Constanta
indratogel
Very interesting and easy to follow.
Thanks for sharing such valuable insights.
Clear and precise, well written.
This information is exactly what I was looking for.