Site icon chattisgarhmint.com

विधान सभावार मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 2 से 6 अप्रैल तकप्रात:11 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण होगा आयोजित


रायगढ़, 1 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण रायगढ़ विकासखंड में दिनांक 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक तथा अन्य सभी विकासखंड में दिनांक 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। 
          अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15- लैलूँगा अन्तर्गत दिनांक 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लैलंूगा एवं शास बालक उ.मा.वि.तमनार में विकासखंडवार होगी। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 3 से 6 अप्रैल तक केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ में प्रात: 11 बजे  से सायं 5 बजे तक तथा शा.उ.मा.विद्यालय औरदा में 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे  से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया अन्तर्गत 2 से 5 अप्रैल तक शास.एम.जी.कॉलेज खरसिया में प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 2 से 5 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल धरमजयगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा में विकासखंडवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। 
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वह डायरी, पेन सहित समय से उपस्थित होंगें और पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कोई जिज्ञासा होने पर प्रश्न अवश्य करें और ईवीएम वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग अवश्य करें।

Exit mobile version