Site icon chattisgarhmint.com

बरमकेला के अपेक्स बैंक गबन मामला में शासन ने 20 नवंबर को गठित किया विशेष जाँच दल


8 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

सारंगढ़ बिलाईगढ़  11 जनवरी 2026/छत्तीसगढ़ शासन ने अपेक्स बैंक की बरमकेला शाखा में हुए ₹9.91 करोड़ के गबन मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए शासन ने इस मामले की सूक्ष्म जाँच के लिए एक उच्च स्तरीय विशेष जाँच दल भी गठित किया है। 

विशेष जाँच दल का गठन और सदस्य

पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 20 नवंबर 2025 को विशेष जाँच दल का गठन किया गया है, जिसमें मंजू महेन्द्र पांडे, उप आयुक्त सहकारिता, जिला जांजगीर-चांपा, व्यासनारायण साहू सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला रायगढ़, मेसर्स पीयूष पी. जैन एंड एसोसिएट्स: चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म भिलाई सदस्य के रुप में शामिल है।

जाँच, एफआईआर और मुख्य दोषी

तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी आर वाघमारे सहित 8 अधिकारी, कर्मचारी और आउटसोर्सिंग स्टाफ को नामजद किया गया है। आरोपियों ने 887 किसानों के केसीसी खातों में हेरफेर कर ₹9,91,20,877.69 का गबन किया, जिसका थाना बरमकेला में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। शासन का संकल्प
यह विशेष दल 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा ताकि गबन की गई राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके। शासन किसानों के हितों की रक्षा और दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है l

Exit mobile version