सड़क मार्ग से आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में समस्या आने पर पुलिस कंट्रोल रूम 94791-93299 एवं डायल 112 पर कर सकते है सम्पर्क
जमाखोरी करते पाये जाने पर संबंधित पर होगी कठोर कार्यवाही
रायगढ़, 2 जनवरी 2024/ व्यवसायिक वाहन चालकों के देशव्यापी हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वाहन चालकों के द्वारा किए जा रहे हड़ताल के बावजूद दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं जैसे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस सिलेण्डर, दवाई, सब्जी, फल, दूध की निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में समस्या आने पर पुलिस कंट्रोल रूम 9479193299 एवं डायल 112 पर सम्पर्क कर सकते है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने एवं व्यापारियों के वस्तुओं के जमाखोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने ली वाहन चालक संघ की संयुक्त बैठक
हिट एंड रन केस को लेकर बीते दो दिनों से ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर जिला पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मौके पर ही जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्वार्थ ठाकुर ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2)की जानकारी दी। साथ रायगढ़ पुलिस द्वारा कानूनी प्रावधान के संबंध में एक व्याख्या नोट पृथक से वाहन चालक संघ को शेयर किया गया है। मीटिंग में उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा वाहन चालक संघ के सदस्यगणों को प्रशासन और पुलिस की दी गई समझाइस का पालन करने बताया गया। एसडीम रायगढ़ श्री गगन शर्मा ने हड़ताल से आमजन को हो रही समस्याएं के संबंध में वाहन चालक संघ के पदाधिकारी और ड्रायवरों को अवगत कराते हुए जल्द हड़ताल समाप्त करने हेतु अपील की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों और ड्रायवरों ने आश्वस्त किया कि उनकी हड़ताल से आमजन को परेशानी नहीं होगी। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश चंद्रा, चालक संघ से श्री संजय बाजपेयी, श्री सतीश कुमार चौबे, श्री विकास अग्रवाल, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री सत्यदेव तिवारी, श्री चिंतामणी शर्मा, श्री मनोज सिंह, फुलेन्द्र मिश्र, श्री अरविंद दुबे, श्री शशिभूषण, श्री एजाज अहमद, श्री मुकेश चौबे, मो.रूस्तम सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की होगी निर्बाध आपूर्ति, कलेक्टर एवं एसएसपी की जिलेवासियों से अपील

Pokerace99
Pokerace99
Pokerace99
Luxury333
Pokerace99
exchange USDT in Naples
Danatoto
Koitoto
Koitoto
medyum
best ontario online casinos
crypto arbitrage bot
The Graph (GRT) AI
barcatoto login
VigorMuse Coaching
JustLend DAO
justlend
deszapezire Ilfov
Porn
oppatoto
Udintogel
UFABET
teoria mintii Constanta
indratogel
Pokerace99
Great content, please keep posting more like this.
Great insights, I’ll apply this in my work.
I like the way you explained this topic.
Such a valuable resource, thanks.
Ideal homes Portugal reviews
I’ve been active for half a year, mostly for portfolio tracking, and it’s always low fees.