Site icon chattisgarhmint.com

जनदर्शन के माध्यम से एडीएम सुश्री जांगड़े ने सुनी लोगों की समस्याएं प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश 


रायगढ़, 20 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में आज मांग और समस्याओं के संबंध में विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
            बजरंग पारा रायगढ़ की सौहद्रा यादव अपने पति के लिए व्हील चेयर की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनका पति नागेश्वर यादव को पैरालेसिस अटैक आने के कारण गत 4 महीने से बेड पर पड़े हुए है। जिनका घर में इलाज चल रहा है, वहीं चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। अगर व्हील चेयर प्राप्त हो जाता तो आने-जाने में आसानी होती। एडीएम सुश्री जांगड़े ने समाज कल्याण विभाग को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम-कोतरलिया की प्रतिमा यादव विधवा पेंशन राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि पति के मृत्यु पश्चात गुजर-बसर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में विधवा पेंशन की राशि प्राप्त हो जाती थी तो जीवन-यापन में आर्थिक मदद मिल जाती। एडीएम सुश्री जांगड़े ने जनपद सीईओ को आवेदन पर तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-फरकानारा निवासी निवासी ओमप्रकाश महंत काम दिलाये जाने के संंबंध में आये थे। उन्होंने बताया कि वे शारीरिक रूप से दिव्यांग व गरीब परिवार से है। किसी प्रकार का काम मिल जाता तो आर्थिक स्थिति में सुधार होती। एडीएम सुश्री जांगड़े जनपद सीईओ खरसिया को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कहा, ताकि वे आगे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके।
            जनदर्शन में भगवानपुर रायगढ़ की श्रीमती ज्योति सिंह अपने बच्चे का स्कूल फीस कम कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु उपरांत रोजी-मजदूरी करके अपना जीवन-यापन कर रही है। उन्होंने बताया कि उसके बच्चे का प्रायवेट स्कूल में दाखिला हो गया है, लेकिन स्कूल भर्ती के लिए फीस भरने में दिक्कत हो रही है। अगर फीस में कुछ कमी हो जाती तो राहत होती। एडीएम सुश्री जांगड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।  इसी प्रकार जनदर्शन में पेंशन, राशन, आवास, राजस्व, चिकित्सा, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी श्री महेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version