Site icon chattisgarhmint.com

‘टोकन तुंहर हाथ’ एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी

किसानों की सुविधा के लिए राज्य शासन की पहल 
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित, किसी भी प्रकार की समस्या पर दूरभाष नंबर 07762-319962 पर कर सकते है संपर्क
रायगढ़, 19 नवम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ  विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले के 69 सेवा सहकारी समितियों के 105 धान उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शासन द्वारा किसानों को धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त करने हेतु मोबाईल ऐप टोकन तुहर हाथ के माध्यम से प्रावधान किया गया है, जिसमें किसान अपनी सुविधानुसार स्वयं टोकन जारी कर सकता है। जिले में आज दिनांक तक जिले में कुल 05 किसानों से 31.08 मे.टन धान का उपार्जन किया गया। किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों, जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस हेतु जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष कलेक्टर (खाद्य शाखा) में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07762-319962 है।

Exit mobile version