Site icon chattisgarhmint.com

परम्परागत शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना से मिलेगा 15 हजार का टूलकीट एवं 2 लाख का लोन


शिल्पकारों को ऑनलाईन पोर्टल पर जमा करना होगा आवेदन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 सितम्बर 2025/प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक रोजमर्रा उपयोग में आने वाले सामग्रियों का सृजन करने वाले परम्परागत शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। मोची, दर्जी, मछली जाल निर्माता, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, हथौड़ा, टूलकिट निर्माता, पत्थर तराशने वाले, गुड़िया, खिलौना निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, राजमिस्त्री, मालाकार, धोबी, नाव निर्माता, लोहार, ताला बनाने वाले, नाई शामिल है। यह योजना शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए संचालित है। इस योजनांतर्गत 15 हजार का टूलकीट एवं राशि 2 लाख तक ऋण का प्रावधान है। योजना में आवेदनों को नगरीय निकाय, जिला और एवं राज्य स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन दिया जाता है। परम्परागत कारीगर लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाईन पीएम विश्वकर्मा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  सारंगढ़-बिलाईगढ़ के महाप्रबंधक कमल नारायण ध्रुव मोबाईल नं 8319370847 एवं सहायक प्रबंधक 
टीकम लाल मोबाईल नं. 9926122801 से सपंर्क कर सकते है।

Exit mobile version