रायगढ़ । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का गुरूवार 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के कोड़ातराई हेलीपैड में शासकीय कार्यक्रम एवं आमसभा कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ के कई जिलों से पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री जी के प्रवास के दौरान सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा मार्ग डायवर्सन पॉइंट, मार्ग प्रतिबंधित पॉइंट एवं वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तिथि 14 सितंबर (गुरूवार) को कोड़ातराई जाने वाला मार्ग भारी वाहनों के लिये पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है । कार्यक्रम तिथि 14 सितंबर को NH 53 के अलावा अन्य मार्गों से रायगढ़ में प्रवेश करने वाले *सभी भारी वाहन सुबह 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्रवेश निषेध* रहेगा ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम इसी प्रकार खरसिया से रेंगालपाली मार्ग एवं खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के वाहनों के पार्किंग हेतु *13 पार्किंग स्थलों का निर्धारण* किया गया है ।
ऐसे समझे पार्किंग व्यवस्था –
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के समीप बनाये गये पार्किंग 01 एवं 02 व्हीव्हीआईपी तथा पार्किंग नं0 03 शासकीय वाहन एवं पास धारित मीडिया पार्किंग होगी । शेष पार्किंग 04 से 13 तक आमजन के लिये निर्धारित किया गया है ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में रामपुर,कोरबा, धरमजयगढ़, लैलुंगा, खरसियां, जांजगीर, सक्ती विधानसभा की ओर से आने वाली वाहनें रायगढ़ के छातामुड़ा चौंक से होते हुए सहदेवपदली पटेलपाली होकर कोड़ातराई पहुंचकर हाई स्कूल कोड़ातराई के पीछे स्थित पार्किंग नं0 13 में पार्क होंगी ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम बिलाईगढ़, सारंगढ़, चन्द्रपुर, पामगढ़, अकलतरा से आने वाली वाहनें बड़े भंडार, सूपा, चिखली, तेतला होते हुए ग्राम सुर्री के पार्किंग स्थल 09, 10 एवं कोड़ातराई के पार्किंग स्थल 11 एवं 12 पर पार्क होंगे ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित में बसना, सराईपाली, बरमकेला, सरिया की ओर से आने वाली वाहनें सूरजगढ़, पड़िगांव, मचिदा, ओड़ेकेरा, पुसौर, तड़ोला, झारमुड़ा होकर ग्राम हुए ग्राम सुर्री एवं कोड़ातराई के *पार्किंग स्थल 6, 7 एवं 8* पर पार्क होंगी ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित में इसी प्रकार सभी तरफ से आने वाली *दो पहिया वाहनें कोड़ातराई के भागवत मैदान पार्किंग नं0 05* में पार्क होंगी ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम सभी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पार्टी पदाधिकारीयों की चार पहिया वाहनें कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पर पुसौर रोड स्थित बिजली विभाग के कालोनी की ओर बनाये गये कोड़ातराई पार्किंग नं. पी 4 में पार्क होंगी ।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में इन डायवर्सन पॉइंट, प्रतिबंधित मार्ग एवं पार्किंग स्थलों की जानकारी आमजन, वाहन चालकों तथा ट्रांसपोर्टर को दिये जाने हेतु ट्रेफिक पुलिस रायगढ़ द्वारा प्रेस नोट जारी कर निर्धारित किए गए रूट प्लान का पालन कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया ।

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Danatoto
Ziatogel
Pasarantogel
Koitoto
medyumlar
online casino ontario
high-frequency crypto trading
how does AI crypto trading work
barcatoto login
ambitious women’s empowerment
JustLend DAO
justlend
transport utilaje Ilfov
Porn
Udintogel
ufasnakes
UFABET
Lunatogel
service Ford Mustang Bucuresti
terapie copil Constanta
centrul rezidential seniori Ilfov
indratogel
terapie de integrare senzoriala Constanta
kepritogel
I appreciate the effort you put into writing this.
Really appreciate the examples you provided.
Thanks for sharing such valuable insights.
This information is exactly what I was looking for.
I enjoyed reading this, keep it up.
I enjoyed reading this, keep it up.
Ideal homes Portugal a place in the sun