Site icon chattisgarhmint.com

पुसौर व जोबी क्षेत्र के स्कूलों में यातायात, महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़, 07 जनवरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमों के प्रति सजगता बढ़ाना रहा। इसी क्रम में पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरकानारा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में जोबी पुलिस द्वारा विशेष रूप से छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर ने महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, शासन द्वारा उपलब्ध विधिक सहायता तथा महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की। चौकी प्रभारी ने बताया कि कई बार बच्चे, विशेषकर लड़कियां, संकोचवश अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त नहीं कर पातीं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाने में महिला डेस्क की व्यवस्था की गई है, जहां महिला पुलिसकर्मी संवेदनशीलता के साथ उनकी शिकायतें सुनती हैं और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा विकसित “अभिव्यक्ति ऐप” की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से पीड़ित महिलाएं एवं बच्चे बिना थाने आए किसी भी अपराध की सूचना दे सकते हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को लेकर भी छात्रों को सतर्क किया गया। ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय, अनजान लिंक व कॉल से सावधानी तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसी महत्वपूर्ण बातों को उदाहरणों सहित समझाया गया। साथ ही जिले में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक प्रेम साय भगत ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के महत्व की जानकारी दी और अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें तथा अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और साइबर सतर्कता को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया।

Exit mobile version