Site icon chattisgarhmint.com

नशामुक्ति केंद्र में युवाओं को मशरूम उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़, 15 जुलाई 2025/ समाज कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था नवजीवन नशामुक्ति केंद्र में उपचाररत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विभाग के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी से युवाओं को मशरूम उत्पादन का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे वे न केवल रोजगार के लिए सक्षम बन सकें, बल्कि समाज की मुख्यधारा से पुन: जुड़ सकें।
         समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण 04 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 15 युवाओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन की तकनीक, उपयोग, विपणन और व्यवसायिक संभावनाओं पर विशेष जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में एस.बी.आई.आरसेटी के निदेशक श्री चाल्स एक्का, श्री श्रवण श्रीवास्तव, श्री रुजबगल कुजूर और श्री संतोष नाग द्वारा युवाओं को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Exit mobile version