Site icon chattisgarhmint.com

फसल सत्यापन के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 सितंबर 2025/छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को फसल सत्यापन कार्य जिम्मेदारीपूर्वक करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित राजस्व, कृषि, पंचायत एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रथम चरण में धान फसल एवं खसरा का सत्यापन किया जाएगा। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश प्रेषित किया जा चुका है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान फसल का मोबाईल एप्प के माध्यम से भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु तहसील स्तर पर जिला के सभी तहसीलों में खाद्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

 कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन कार्य के पूर्व भूईंया साफ्टवेयर में धान फसल की प्रविष्टियों में से 05 प्रतिशत प्रविष्टि की रैण्डम सत्यापन हेतु एण्ड्राइड मोबाईल में शासन द्वारा एप्प तैयार किया गया है। इस एप्प में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के सभी तहसीलों में दिलेश पटेल सहायक प्रोग्रामर एवं करम यादव मास्टर ट्रेनर के माध्यम प्रशिक्षण दिया गया। तहसील बिलाईगढ़, भटगांव एवं सरसीवां में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया एवं तहसील सारंगढ़, बरमकेला एवं सरिया में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में खाद्य निरीक्षक तरुण नायक सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version