सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाय) का प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे द्वितीय 1 और तृतीय 3.30 बजे आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने तीनों पालियों में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि यात्रा के दौरान सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित हितग्राहियों का पहचान कर उनको यात्रा में शामिल करेंगे। जिले में संचालित योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र, डिजीटल भुगतान अवसंरचना, स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम आवास योजना (शहरी) आदि के हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल कर मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत और उत्सव टीम प्रचार रथ का स्वागत करेंगे। कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।
कलेक्टोरेट सारंगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रशिक्षण संपन्न

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
convert USDT in Manchester
Linetogel
Pasarantogel
swap USDT in Linz
Ziatogel
trade USDT in Madrid
Koitoto
togelon
sell USDT in Bandung
medyum almanya
online casinos in ontario
crypto trading bot for KuCoin
crypto trading bot open source