• Fri. Aug 8th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

खनिज ऑनलाईन 2.0 पोर्टल पर पट्टेदारों एवं हितधारकों का प्रशिक्षण संपन्न

Bychattisgarhmint.com

Aug 7, 2025

रायगढ़ व कोरबा के स्टेकहोल्डर्स को दिया गया तकनीकी मार्गदर्शन

रायगढ़, 7 अगस्त 2025/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा खनिज ऑनलाईन 2.0 पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उपयोग के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कार्यालय रायगढ़ स्थित सृजन सभाकक्ष में 6 अगस्त को सम्पन्न हुआ, जिसमें रायगढ़ एवं कोरबा जिले के समस्त पट्टेदारों एवं संबंधित हितधारकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवीन पोर्टल खनिज ऑनलाईन 2.0 के कार्यप्रणाली, उपयोगिता तथा उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न मॉड्यूल्स, डिजिटल प्रक्रिया, स्वीकृति प्रबंधन, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं पारदर्शिता के उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला खनिज अधिकारी रायगढ़ श्री रमाकांत सोनी, जिला खनिज अधिकारी कोरबा श्री प्रमोद कुमार नायक तथा राज्य स्तरीय तकनीकी टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रूपरंजन, डोमेन एक्सपर्ट श्री लोकेश झा, मास्टर ट्रेनर श्री संजीव कुमार पासवान, एफएमएस रायगढ़ श्री सूरज डनसेना और एफएमएस कोरबा श्री लवकुमार साहू उपस्थित रहे। जिला खनिज अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि खनिज ऑनलाईन 2.0 पोर्टल के प्रभावी संचालन हेतु समय-समय पर और भी प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएगी।