महापौर एमआईसी सदस्य कमिश्नर एवं स्वच्छता दीदी हुए शामिल
रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को निगम प्रशासन द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान शहर की स्वच्छता को सुदृढ़ करने और व्यवसायियों से डस्टबिन रखने की अपील की गई।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू,एमआईसी सदस्य श्री रत्थु जायसवाल, श्री शेख सलीम नियारिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में सोमवार की शाम रैली निकाली गई। रैली में 350 स्वच्छता दीदी और निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित 400 से ज्यादा लोग शामिल थे। शाम 5:00 बजे निगम कार्यालय से रैली शुरू हुई। रैली सुभाष चौक से, बेटी बचाओ चौक, सतीगुड़ी चौक होते हुए हंडी चौक, सुभाष चौक और फिर वापस निगम कार्यालय में खत्म हुई। इस दौरान लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर शहर को स्वच्छ रखने और जागरूक बनने, कचरे को कहीं पर भी नहीं फेंकने, उसे डस्टबिन में रखने और स्वच्छता वाहन या रिक्श दीदियों को ही कचरा देने की शहरवासियों और सड़क के दोनों ओर के व्यवसायियों से अपील की गई। निगम कार्यालय में रैली को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि आप सभी स्वच्छता दीदियों द्वारा सुबह 6:00 बजे से दोपहर तक कार्य किया जाता है। आप सभी बहुत अच्छा कार्य करते हैं। शहर के कचरा को एकत्रित कर गीला कचरा से खाद और सूखा कचरा से अतिरिक्त आय अर्जित करते हैं। आप सभी के कार्यों की राज्य शासन द्वारा सम्मान किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि हाल ही में वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। मेयर श्रीमती काटजू ने सभी से ऐसे ही लगन से कार्य करने की अपील की। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने वार्डों में कचरा कलेक्शन समय पर करने और लोगों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने, शहर को स्वच्छ रखने प्रेरित करने की बात कही। ट्राई साइकिल खींचने वाले स्वच्छता दीदियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। रैली में शामिल सभी के द्वारा मोबाइल के टार्च जलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना का संदेश दिया गया। रैली में उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Goltogel
shiokambing2
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
medyumlar
Koitoto
online casino ontario
backtesting crypto strategies AI
smart crypto trading bot