• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

आयुष्मान भव: अभियान योजना अंतर्गत जिले में होंगे स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत विभिन्न आयोजन

Bychattisgarhmint.com

Sep 15, 2023

रायगढ़, 15 सितम्बर 2023/ आयुष्मान भव: कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभांरभ 13 सितम्बर 2023 भारत के राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय मंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त राज्यों से राज्यपाल/उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा संबंधित विभागों के मंत्री वर्जुअली शामिल हुये। जिला स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम 13 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) और समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयोजित किया गया। प्रत्येक आयुष्मान भारत-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) और उप-स्वास्थ्य केन्द्र (एसएचसी) में जनप्रतिनिधियों एवं निक्षय मित्र शामिल हुये। विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई है। यह तीन प्रमुख घटकों वाला एक व्यापक अभियान है। जिसके तहत आयुष्मान आपके द्वार रायगढ़ जिला अंतर्गत 860351 पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया है एवं शेष का वितरण इस योजना के तहत् किया जायेगा। 17 सितम्बर से आयुष्मान मेला का आयोजन प्रदेश में साप्ताहिक रूप में दो स्तर पर किया जाना है। प्रथम स्तर-आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में सप्ताहवार, विभिन्न थीम जैसे एन.सी.डी./टी.बी./लेप्रोसी/मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इत्यादि पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराना। द्वितीय स्तर-मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ (स्त्री रोग विषेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, निश्चेतना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक इत्यादि) के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साप्ताहिक रूप से स्क्रीनिंग जांच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना है। आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर 2023)-विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे से जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तरीय सभा का आयोजन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों की स्क्रीनिंग किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *