• Thu. Jul 31st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्डों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Bychattisgarhmint.com

Jun 5, 2025

एक पेड़ मां के नाम अमृत सरोवर स्थलों में किया गया पौधरोपण, जल संरक्षण की ली शपथ
विभिन्न स्थलों की गई साफ-सफाई, रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रायगढ़, 5 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त विकासखण्डों में विभिन्न स्थलों में साफ-सफाई, रैली, वृक्षारोपण जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम 2.0 का भी आगाज हुआ।
            मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत क्लस्टर लेवल प्रशिक्षण के उपरांत जनप्रतिनिधियों के साथ अमृत सरोवर स्थल में वृक्षारोपण किया गया। वहीं स्थलों की साफ-सफाई के साथ रैली निकाली गई। साथ जल संरक्षण के लिए शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में सरपंच, सचिव, उप सरपंच, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, सीईओ जनपद सहित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *