Site icon chattisgarhmint.com

‘सेवा पखवाड़ा दिवस’ के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

21 सितम्बर को बेटी बचाओ चौक से निकलेगी मैराथन रैली
वृद्धजनों के लिए विशेष सम्मान समारोह 22 सितम्बर को

रायगढ़, 19 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाड़ा दिवस’ के अंतर्गत जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 सितम्बर को उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक से एक भव्य मैराथन रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 22 सितम्बर को नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट रायगढ़ में वृद्धजनों के लिए सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर भरण-पोषण अधिनियम 2007 की जानकारी दी जाएगी, साथ ही वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड और राशन कार्ड शिविर भी लगाया जाएगा।
          27 और 28 सितम्बर को स्वैच्छिक संस्था उम्मीद विशेष विद्यालय पहाड़ मंदिर कौहाकुण्डा रायगढ़ में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा। इसी दौरान आशा निकेतन वृद्धाश्रम में भी वृद्धजनों के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे। 29 सितम्बर को जिला चिकित्सालय रायगढ़ में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, यूडीआईडी कार्ड का पंजीयन एवं वितरण किया जाएगा। वहीं 1 अक्टूबर 2025 को आशा निकेतन वृद्धाश्रम पहाड़ मंदिर कौहाकुण्डा में वृद्धजनों का सम्मान समारोह एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा।

Exit mobile version