मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी जिलेवासियों को 131.68 करोड़ के 691 कार्यों की सौगात
रायगढ़, 26 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7 हजार 300 विभिन्न विकास कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें रायगढ़ जिले के 131 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत के 691 कार्य शामिल है। इनमें 46 करोड़ 1 लाख रूपए की लागत के 157 भूमिपूजन कार्य और 34 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत के 464 लोकार्पण तथा 51 करोड़ 30 लाख के 70 शिलान्यास के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही किसान, मजदूर, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जन हितैषी कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे। आयोजित लोकार्पण भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 11.16 करोड़ के 119 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 9.73 करोड़ के 5 कार्य, नगर पालिक निगम में 2.86 करोड़ के 10 कार्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 22.26 करोड़ की 23 भूमिपूजन कार्य शामिल है। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.73 करोड़ के 48 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 21.69 करोड़ के 2 कार्य, नगर पालिक निगम के 6.07 करोड़ के 12 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के 6.32 करोड़ के 3 तथा आदिवासी विकास विभाग के 12.49 करोड़ के 5 शिलान्यास कार्य शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 3.28 करोड़ के 32 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 6.73 करोड़ के 3 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 93 लाख के 3 कार्य, नगर पालिक निगम के 1.19 करोड़ के 3 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 73 लाख के 2 कार्य, वन विभाग के 1.14 करोड़ के 5 कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 20.37 करोड़ के 416 लोकार्पण कार्य शामिल है। इसी तरह जिले में 131.68 करोड़ के कुल 691 कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया।
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
exchange USDT ERC20 in Spain
Anyswap
togelon
SEPA transfer USDT France
Koitoto
almanya medyum
online casino ontario
build your own crypto trading bot