रूकमणी ने कहा समय की हो रही बचत, धुएं से मिली मुक्ति
रायगढ़, 24 दिसम्बर2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 1600 से अधिक महिला हितग्राहियों को पीएम उज्जवला योजना का लाभ मिल चुका है। जिससे आज ग्रामीण महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है। इस कार्यक्रम के दौरान राजपुर निवासी श्रीमती रूकमणी साहू ने बताया कि पहले चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी की आवश्यकता होती थी, जिससे उठने वाले धुएं से परेशानी होती थी। वहीं खाना बनाने में अधिक समय लगने से अन्य कार्य प्रभावित होता था। लेकिन पीएम उज्जवला योजना से वे सभी परेशानी दूर हुई, समय का बचत हो रही है और खाना बनाना आसान हो गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकासखण्ड लैलूंगा के 356 महिला हितग्राहियों को पीएम उज्जवला योजना का लाभ मिला है। इसी प्रकार खरसिया में 171, तमनार में 198, रायगढ़ में 256, धरमजयगढ़ मेें 303, पुसौर मेें 51 एवं घरघोड़ा मेें 305 सहित कुल 1640 पात्र महिला हितग्राहियों को पीएम उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े और हितग्राहियों से चर्चा भी की। प्रत्येक तबके के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेकों पात्र हितग्राहियों को अपने सपनों का घर मिला है एवं नये पात्र हितग्राहियों का आवास हेतु फार्म भी भरवाया जा रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से गरीब बीमार व्यक्ति का नि:शुल्क इलाज हो रहा है। पीएम उज्जवला योजना से ग्रामीण महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन मिला। सरकार गरीब कल्याण की योजनाऐं बना रही है ताकि हर पात्र हितग्राही को उसकी योजना में लाभ दिलवाया जाएगा।
ऑन-स्पॉट सेवाएं
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऑन-स्पॉट सेवाएं मिल रही है। इनमें स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, एनसीडी, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, पीएम उज्जवला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, आधार अपडेशन, स्टार्टअप इंडिया/स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन/पीएम स्वनिधि, डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड करना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा: 1640 पात्र महिला हितग्राहियों को मिला पीएम उज्जवला योजना का लाभ

Pokerace99
Danatoto
Koitoto
Pasarantogel
Ziatogel
Koitoto
medyum almanya
best paying online casino
AI for crypto tax reporting
automated altcoin trading