रायगढ़, 31 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा में प्रति माह विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। डॉ अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रति माह बुनगा के चार स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसमें प्रभावित बच्चों को नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि प्रदान किया जाता है साथ ही साथ उन्हे आयुर्वेद संबंधित मूलभूत एवं जरुरी जानकारी से रूबरू कराया जाता है। इसी कड़ी में हाई स्कूल में जीवन शैली में बदलाव हेतु एक सत्र का आयोजन किया गया। प्रति माह अंचल के पांच गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया जाता है साथ ही साथ उपस्थित ग्रामीणों को ऋतु अनुसार खान पान आहार विहार दिनचर्या परहेज के बारे में जानकारी दी जाती है।
शिविर में ज्यादातर वात रोग, उदर रोग, ज्वर, कास, प्रतिश्याय, चर्म रोग, दौरबल्या, इत्यादि के रोगी देखे गए। रनभाटा, सिलाडी, जिलाडी, बारडोली, बोदा गांव में शिविर लगाया गया शासन द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अजय नायक ने बताया की साप्ताहिक बाज़ार मंगलवार को ज्यादातर अंचल के ग्रामीण आकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। बुनगा में प्रति माह जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधीय पौधों की जानकारी, मितानीन प्रशिक्षण, नियमित योगाभ्यास सत्र, बीपी एवं शुगर जांच, प्रति गुरूवार सियान जतन क्लीनिक, औषधि पौधों द्वारा घरेलू उपचार एवं अन्य बिभिन्न प्रकार के जैसे स्वच्छता नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जोड़कर लाभ पहुंचाया जा सके शासन द्वारा चलाई जा रही है। एक पेड़ मां के नाम पर कार्यक्रम के तहत् बुनगा में 500 औषधि एवं फलदार पौधे वितरित किए गए। शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के हर्बल गार्डन में 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है उच्च रक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, स्वस्थ्य जीवन शैली, योगासन, जरा रोग, वात रोग, इत्यादि प्रकार के पंपलेट वितरण कर जागरुक किया जा रहा है। भोज कुमार मालाकार फार्मासिस्ट, राजेश साव, ग्रहण मैत्री पीटीएस, दुलामणि रजक योग प्रशिक्षक, श्रीमती प्रेम बाई मैत्री एमटी, चंद्रिका सिदार, निंद्रा साव इत्यादि मितानिनों, शिक्षकगण एवम जनप्रतिनिधियों का सक्रिय योगदान रहता है।