Site icon chattisgarhmint.com

स्वीप गतिविधियों के तहत महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करने विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रायगढ़, 22 जनवरी 2026/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार युवाओं में लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त बनाने तथा उन्हें मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय, धरमजयगढ़ में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक अधिकारों एवं जिम्मेदारियों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं कुसमुरा कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग सहित विविध रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार मतदान के लिए प्रेरित किया गया।  
            जिले के नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले में स्वीप प्रभारी श्री राजेश कुमार लहरे के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार कु. निर्मला साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कु. वर्षा पटेल को द्वितीय एवं कु. पल्लवी राना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रो. राजेश कुमार लहरे ने आयोजित जिला स्तरीय बैठक में प्राप्त समस्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदाता पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया गया।

Exit mobile version