Site icon chattisgarhmint.com

80 की उम्र से ज्यादा मतदाताओं का किया गया सम्मान

सभी से वोट जरूर डालने की की गई अपील


रायगढ़। रविवार को वृद्धजन दिवस के तहत शहर के सभी मतदान केंद्रों में 80 प्लस मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी से मतदान दिवस के दिन वोट डालने की अपील की गई।
जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी मतदान केंद्रों के अंतर्गत 80 वर्ष प्लस आयु के मतदाताओं का सम्मान करने सभी सुपरवाइजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारी को पत्र जारी किया गया था। इस पर सभी मतदान केंद्रों में 80 प्लस मतदाताओं का सम्मान किया गया।उपायुक्त सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुतीक्ष्ण यादव ने आयुर्वेद हॉस्पिटल पहुंचकर पांच मतदाताओं का सम्मान किया। इनमें रामदास चौहान, सुनीलकांत मांझी, मीनाराम रोडगे, परमानंद गुप्ता एवं मनहर शामिल थे। सभी आयुर्वेद हॉस्पिटल मतदान केंद्र के वोटर हैं। उपायुक्त श्री यादव ने पुष्पगुच्छ और नारियल भेंट कर उनका सम्मान किया और मतदान के दिन वोट डालने की बात कही।

Exit mobile version