Site icon chattisgarhmint.com

अमीन, केमिस्ट, अनुवादक और मुद्रण कर्मी के लिए व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अक्टूबर 2025/व्यापम ने जल संसाधन विभाग के बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अमीन पद के लिए 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। अमीन का कार्य राजस्व विभाग के पटवारी जैसे कार्य होता है जो जल संसाधन विभाग के नाप जोख आदि का विवरण तैयार करते हैं। व्यापम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में अनुवादक के लिए 21 अक्टूबर और रसायन के साथ बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के केमिस्ट पद के लिए 22 अक्टूबर तक की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

इसी तरह व्यापम ने संचालक मुद्रण तथा लेखन सामग्री रायपुर के कॉपी होल्डर, प्लेट मेकर,  ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर, ट्रेसर, रिटेचर, पेस्टर और जूनियर रीडर के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे तक आमंत्रित किया है।

Exit mobile version