• Thu. Aug 7th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिले से महतारी वंदन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वीर जवानों के नाम भेजी 8000 राखियाँ

Bychattisgarhmint.com

Aug 6, 2025

रायगढ़, 6 अगस्त 2025/ आगामी रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ जिले की महिलाओं ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। जिले की महिला स्व-सहायता समूहों और महतारी वंदन योजना से जुड़ी हितग्राहियों ने ‘मेरा रक्षा सूत्र-देश के वीर जवानों के नाम’ अभियान के तहत देश के जवानों के लिए 8000 से अधिक राखियाँ भेजीं है। यह रक्षा सूत्र विभिन्न विकासखंडों से संग्रहित किए गए हैं, जिसमें रायगढ़ (ग्रामीण) से 1000, रायगढ़ शहरी से 732, खरसिया से 2000, तमनार से 600, घरघोड़ा से 1500, पुसौर से 635, कापू से 664, धर्मजयगढ़ से 600, लैलूंगा से 500 और मुकडेगा से 500 राखियाँ भेजी गईं है। जिले की महिलाओं ने संगठित रूप से देश के वीर जवानों के लिए इतनी बड़ी संख्या में राखियाँ तैयार कर उन्हें समर्पित किया है। इस कार्य में जिले के परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि गत माह, कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के पश्चात केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर प्रारंभ किया, जिसके तहत आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर कई आतंकियों को निष्प्रभावी किया गया। इस ऑपरेशन की सफलता ने देशवासियों को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में जिले की महिलाओं ने जवानों के प्रति अपना स्नेह और आभार प्रकट करने के उद्देश्य से यह राखी भेजी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप ने बताया कि इस अभियान को महिलाओं ने अभूतपूर्व उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव के साथ पूरा किया। देश की रक्षा कर रहे वीर सपूतों के लिए भेजी गई इन 8,000 राखियों में केवल धागे नहीं, बल्कि उनके प्रति सम्मान और प्रेम पिरोया गया है।