• Mon. Jun 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

खरसिया के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ करें काम-उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

Bychattisgarhmint.com

Mar 1, 2025

नगर पालिका खरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

रायगढ़, 1 मार्च 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद खरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को खरसिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, सांसद राज्यसभा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह व विधायक बस्तर श्री किरण सिंह देव भी शामिल हुए।
         खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमल गर्ग ने उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण खरसिया शहर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर खरसिया शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खरसिया शहर की तरक्की के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीते 15 महीने में प्रदेश के नगरीय निकायों में 7500 करोड़ रुपये से अधिक राशि से विकास कार्य किया गया है। इस दौरान सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, सांसद राज्यसभा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह व विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसिया शहर के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार की ओर से हरसम्भव पहल करने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह में महापौर रायगढ़ श्री जीवर्धन चौहान, श्री अरुणधर दीवान, श्री विजय अग्रवाल, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सुभाष पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *