Site icon chattisgarhmint.com

टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कार्यालय में हुयी कार्यशाला

रायगढ़, 3 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.आर.एन.मंडावी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत व्हीपीडी सर्विलांस कार्यशाला का आयोजन किया गया। व्हीएचएनडी सत्र के दौरान वेक्सीनेशन समय पर लगाये जाने हेतु निर्देश दिए गए एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आर.एम.ए) को सिकलसेल एवं हिमोग्लोबिन की गुणवत्ता पूर्वक जाँच करने के निर्देश दिये गए। साथ ही क्वालिटी एएनसी जांच कर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें गृहभेंट के दौरान खान-पान, दवा एवं प्रसव तिथि के एक सप्ताह पूर्व चिन्हाकिंत कर उच्च संस्था में संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिये गये तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारें में समझाईश दी गई। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, टीकाकरण के वी.सीएम, आर.एम.ए, बी.ई.टी.ओ तथा समस्त सुपरवायजर उपस्थित रहे।

Exit mobile version