विश्व हाथी दिवस पर जोबी कॉलेज स्टूडेंट्स आईईसी कैंपेनिंग से लबरेज
विश्व हाथी दिवस पर जोबी कॉलेज में जागरूकता की लहर
जोबी, रायगढ़:– शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी–बर्रा, जिला रायगढ़ में सोमवार 12 अगस्त अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर को संयुक्त रूप से विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने व्याख्यान एवम संकल्प सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता बढ़ाने का अभ्यास दोहराया।
शुरुआत प्राचार्य श्री आर.के. थवाईत द्वारा की गई। व्याख्यान सत्र में उन्होंने, ग्राम जोबी, छाल, ऐडू, चपले और ग्रामीण अंचल स्थित घनघोर जंगलों में रहवास करने एवम सीमा से सटे राज्यों से विचरण कर आने–जाने वाले हाथियों की जीवन–यापन निर्भरताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने, हाथियों से प्रत्यक्ष आमना–सामना होने की स्थिति में दोनों पक्षों के बचाव के लिए पारंपरिक और वैज्ञानिक तरीके बताए, साथ में हाथियों से दूर रहने, उनसे छेड़–छाड़ न करने की हिदायत सहित हाथियों को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण की धाराओं और दंड के प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया।
बढ़ते क्रम में, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.पी. दर्शन ने विद्यार्थियों को रेड रिबन क्लब के अंतर्गत इंटेसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेनिंग यूट्यूब लिंक से जोड़ा। जिसमें, एच.आई.वी. संक्रमण, एड्स के लक्षण, बचाव के उपाय और इसके प्रति समाज में फैली भ्रांतियां के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं, सहायक प्राध्यापक एवं रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी श्री वाई.के. राठिया ने सभी को साथ लेकर एक विशाल रैली निकाली। जिसने, क्षेत्र का भ्रमण कर विशेषकर नशा मुक्ति के नारे लगाए और स्व रचित प्रदर्शनियों को दीप्त कर वन्य जीव संरक्षण की ओर स्थानीय आमजन का ध्यान आकर्षित किया। अंतिम चरण, सहायक प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी श्री वी.पी. पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ठ कृतियों के लिए विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान, अतिथि व्याख्याता श्री राम नारायण जांगड़े एवम श्रीमती रेवती राठिया सहित प्रयोगशाला तकनीशियन श्री एल.आर. लास्कार एवम श्री पी.एस. सिदार उपस्थित रहे। जिन्होंने, विद्यार्थियों के साथ मिल कर हस्ताक्षर अभियान चलाया और अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। आयोजन में कर्मचारी श्री महेश सिंह सिदार, श्री रोशन राठिया सहित श्री मोहन सारथी का योगदान सराहनीय रहा।