रायगढ़, 28 फरवरी 2024/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा एवं अधीनस्थ स्थापनाओं के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती के अनुक्रम में सहायक ग्रेड-3, आदेशिका लेखक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 मार्च को बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में दो पालियों में आयोजित होगी।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि सहायक ग्रेड-3, आदेशिका लेखक/कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना, प्रवेश पत्र, अभ्यर्थियों की सूची इत्यादि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट www.cgslsa.gov.in पर अपलोड की गई है, जहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही अनुवादक एवं वाहन चालक के पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते है।
सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पद के लिए लिखित परीक्षा 10 मार्च को

Pokerace99
Danatoto
Linetogel
convert USDT in Manchester
Luxury777
Ziatogel
togelon
p2p USDT in Indonesia
medyum
top 10 online casinos ontario
AI crypto index fund
automated crypto trading strategies