● रेस्टोरेंट से हुक्का सामग्री जप्त कर संचालक पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही
रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों पर कार्यवाही के क्रम में कल रात (01 मार्च) को कबीर चौंक स्थित स्काई लाउन्ज रेस्टोरेंट में संचालक द्वारा ग्राहकों को हुक्का मुहैया कराने की सूचना पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम जब छापेमारी के लिए स्काई लाउन्ज रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां सिगरेट, तम्बाकु उत्पाद की तीव्र गंध के साथ हुक्का पीलाते एक व्यक्ति मिला , पूछताछ करने पर व्यक्ति रेस्टोरेंट का संचालक विवेक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी लालटंकी दानीपारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया । जिसे रेस्टोरेंट पर हुक्का पिलाने के संबंध पुलिस की नोटिस पर संचालक हुक्का बार चलाने कोई लाइसेंस व वैद्य कागजात नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से (1) हुक्का पिलाने के उपयोग में लाई जाने वाली तीन नग पॉट पाईप लगा हुआ (2) तीन अलग अलग फ्लेवर करीब 1-1 किलो (3) एक प्लास्टिक छन्नीव को जप्त कर थाने लाया गया । संचालक विवेक अग्रवाल पर थाना जूटमिल में कोटपा एक्ट 2023 की धारा 21(क), 4(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्रवाई में सीएसपी आकाश शुक्ला के हमराह थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक अमृत लाल साहू, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, महिला प्रधान आरक्षक रेखा नागरे, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल थे ।