रायगढ़, 24 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023 की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी जो उच्च व्यावसायिक संस्थानों जैसे-आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू जैसे संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन कर रहे है। उन्हें तात्कालिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना प्रस्तावित की गई है। रायगढ़ जिले के पात्र अभ्यर्थी उक्त योजना का लाभ लेने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में जमा कर सकते है। योजना से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय पर कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन

Outstanding feature