• Wed. Oct 15th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अवैध परिवहनकर्ताओं और उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध की जा रही दण्डात्मक कार्यवाही

Bychattisgarhmint.com

Sep 5, 2023

खनिज परिवहन में लिप्त 14 अवैध वाहन हुए जब्त

सारंगढ़़ बिलाईगढ़, 05 सितंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के आदेशानुसार जिले में अवैध ढंग से हो रहे खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए खनिज अधिकारी को निर्देशित किया था। इसके परिपालन में जिले में 4 और 5 सितंबर को खनिज विभाग के अधिकारियों ने सघन चेकिंग कर कार्रवाई कराई, जिसमें अवैध परिवहन में संलिप्त 14 वाहन पकड़े गए। निरीक्षण के दौरान इन वाहनों में गौण खनिज रेत और चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाया गया। जिले के बरमकेला, सारंगढ़, भटगांव और बिलाईगढ़ के पुलिस थाना में इन वाहनों को अभिरक्षा में रखा गया है।
इन सभी वाहनों के प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71, खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। खनि अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी अवैध परिवहन, भंडारण और उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध सतत् सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

70 thoughts on “अवैध परिवहनकर्ताओं और उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध की जा रही दण्डात्मक कार्यवाही”
  1. The transparency around fast transactions is refreshing and builds trust. Great for cross-chain swaps with minimal slippage.

  2. I personally find that customer support was helpful, which gave me confidence to continue. I moved funds across chains without a problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *