चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के नेता नारा लोकेश भी हिरासत में
550 करोड़ गबन का आरोप
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टी डी पी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को आज सुबह शहर के आर के फंक्शन हॉल स्थित कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया है चंद्रबाबू नायडू उस समय अपने कैंप में आराम कर रहे थे ।
साथ ही आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से उनके पुत्र और टी डी पी के नेता नारा लोकेश को भी हिरासत में ले लिया गया है ।
चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम स्कैम में मुख्य आरोपी बनाया गया है इस घोटाले में लगभग 550 करोड़ घोटाले का आरोप है , 2016 में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार में बेरोजगार युवकों की क्षमता और योग्यता बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया था।
आंध्र प्रदेश सीईडी की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत कथित घोटाले की जांच कर रहा है. आरोप है कि मेसर्स डीटीएसपीएल, इसके निदेश और अन्य ने शेल कंपनी की मदद से बहुस्तरीय लेनदेन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया. फर्जीवाड़े के जरिए 370 करोड़ रुपये की धनराशि निकाल ली गई.