रायगढ़, 30 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी पूर्व निर्वाचन आयोग से प्राप्त कड़े निर्देशों के पश्चात कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री, निर्माण और तस्करी पर कड़ाई से रोकथाम लगाने एवं क्षेत्र में मदिरा के अवैध व्यापार, विक्रय, परिवहन, धारण एवं उड़ीसा राज्य से हाने वाले तस्करी के रोकथाम हेतु निर्देशित किया है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा ने सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं समस्त आबकारी उपनिरीक्षकों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में योजनाबद्ध कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश किया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुये 1 अप्रैल से 28 अगस्त 2023 तक कुल 412 प्रकरण कायम कर आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, इस दौरान कुल मदिरा जप्त मात्रा 2092.39 लीटर मदिरा एवं 48490 किलोग्राम महुआ लाहन व 06 वाहन जप्त किया है, जप्त समाग्रियों का अनुमानित बाजार मूल्य 32 लाख 38 हजार 195 आंका गया है। जिसमें से 04 वाहन इसी माह अगस्त 2023 की कार्यवाही में जप्त किया गया है। साथ ही आबकारी विभाग ने उड़ीसा राज्य के सीमा पर स्थापित आबकारी जॉच चौकियों रेंगालपाली, हमीरपुर, कंचनपुर, अमलीपाली एवं झिंकीपाली में अपनी गस्त को बढ़ाते हुये उड़ीसा राज्य से आने वाले अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु भी कड़ी कार्यवाही कर रही है।