रायगढ़, 24 अगस्त 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में चक्रधर बाल सदन अनाथालय रायगढ़ में आज विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जहांं सर्दी, खांसी, चर्म रोग, मौसमी बीमारी एवं अन्य प्रकार की जांच व उपचार कर आवश्यकता अनुसार दवाई का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सौरव अग्रवाल, श्री राम प्रसाद टोप्पो, श्रीमती शुरू अली शाह, श्रीमती रितु पटेल, श्रीमती उषा सहित, बाल सदन के कर्मचारी अभिलाषा टोप्पो एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सुरेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में कल 23 अगस्त को जिला जेल रायगढ़ में भी शिविर लगाया गया था। जिसमें 565 बंदियों का स्क्रीनिंग कर 39 विचाराधीन बंदी का टीबी जांच हेतु सैंपल लिया गया एवं जांच की जा रही है। जिले में टीबी की विश्वसनीय जांच व सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए जैसे ही आपको टीबी के लक्षण दिखे तो न घबराएं। सीधे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं और डॉक्टर से सलाह व मुफ्त में दवा लेकर इसका सेवन शुरू कर दें। अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जाने और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें।

Luxury333
Goltogel
Linetogel
shiokambing2
Danatoto
sell USDT for cash in Madrid
Alpaca Finance
medyum almanya
convert USDT BEP20 in Germany
Koitoto
best online casinos ontario
crypto trading bot profitability
AI crypto trading Reddit
AI for crypto market prediction
top AI crypto coins 2025