Site icon chattisgarhmint.com

मतदाता जागरूकता के लिए शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता प्रारंभ: मिलेगा नगद ईनाम

मतदाता जागरूकता के लिए सुपर रील्स प्रतियोगिता प्रारंभ : अंतिम तिथि 01 सितंबर 

प्रतिभागियों को नगद ईनाम दिया जाएगा

प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2023

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का शुरूआत किया गया है। प्रतियोगिता का अंतिम तिथि 01 सितंबर 2023 है। ईमेल- sarbilasveep2023@gmail.com इंस्टाग्राम sarbilasveep2023 (सारबिलास्वीप 2023) और व्हाटसअप नंबर-9691608380 में प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी जानकारी, वीडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी का नाम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मतदाता सूची में रहना अनिवार्य है। सुपर शॉर्ट वीडियो के लिए 5001 नगद ईनाम, सिल्वर शॉर्ट वीडियो के लिए 3001 नगद ईनाम और रनर शॉर्ट वीडियो के लिए 2001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। शॉर्ट वीडियो में मतदाता जागरूकता के संदेश और वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में मतदाता जागरूकता हेतु सुपर रील्स प्रतियोगिता का शुरूआत किया गया है। प्रतियोगिता का अंतिम तिथि 01 सितंबर 2023 है। ईमेल- sarbilasveep2023@gmail.com, इंस्टाग्राम sarbilasveep2023 (सारबिलास्वीप 2023) और व्हाटसअप नंबर-9691608380 में प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी जानकारी एवं वीडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी का नाम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मतदाता सूची में रहना अनिवार्य है। सुपर रील्स के लिए 3001 नगद ईनाम, सिल्वर रील्स के लिए 2001 नगद ईनाम और रनर रील्स के लिए 1001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। रील्स में मतदाता जागरूकता के संदेश, लाईक्स, शेयर, वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

Exit mobile version