• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की 11 सितम्बर तक बढ़ी समयावधिकलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने ली राजनैतिक दलों की बैठक2 एवं 3 सितम्बर को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर के होंगे आयोजन

Bychattisgarhmint.com

Aug 30, 2023


रायगढ़, 30 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार तथा सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें आगामी निर्वाचन के संबंध में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन, अब तक की स्थिति में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्राप्त फार्म की जानकारी, बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति तथा मानक दर निर्धारण के संंबंध में चर्चा की गई।
           कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए मतदान केन्द्रों में दावा/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि बढ़ायी गयी है। पूर्व में 31 अगस्त 2023 की तिथि निर्धारित थी, उसे बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 तक मतदान केन्द्रों में दावा/आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इन दावा/आपत्तियों का निराकरण 28 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा तथा 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अब तक प्राप्त फार्म की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सूची उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दलों को आवश्यक जानकारी व फार्म उपलब्ध करवाने की बात रखी। साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत मानक दर निर्धारण हेतु जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा प्राप्त मानक दरों की जानकारी दलों को उपलब्ध करवायी गयी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  
           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर दलों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने पर इसके प्रावधान प्रभावी हो जाते है। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इससे संबंधित सभी अधिनियमों व धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी रखें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी, श्री पवन शर्मा, श्री विलीस गुप्ता, श्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, श्री आशीष शर्मा, श्री नित्यांनद देवांगन, श्री प्रिंकल दास, श्री रवि चौधरी, श्री पिन्टू सिंह, श्री चंद्रेश साहू, श्री इन्नोसेन्ट कुजूर, चन्द्रप्रभा पटेल उपस्थित रहे।
2 व 3 सितम्बर को मतदान केन्द्रों में लगेंगे विशेष शिविर
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है तथा अब 11 सितम्बर तक मतदान केन्द्रों में दावा/आपत्तियां ली जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 2 व 3 सितम्बर को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन व विलोपन संबंधी आवेदन लिए जायेंगे।  
जिले में चलाया जा रहा है स्वीप कार्यक्रम
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वीप सतरंगी माह कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता रैली, व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *