• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मतदान हस्ताक्षर अभियान करने युवा और बुजुर्गों में लगी होड़

Bychattisgarhmint.com

Aug 20, 2023

बरमकेला, विकासखंड में मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान में युवा-बुजुर्गों का हस्ताक्षर करने की होड़ उनकी उत्सुकता और खुशियों को उजागर करती है। ग्रामीण और शहरी मतदाता द्वारा अपने गली, मोहल्लों, मतदान केन्द्रों में स्वमेव पहुंचकर और कहीं बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के आव्हान पर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सामूहिक मतदाता शपथ लिया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जिले के स्कूल-कॉलेज में आयोजित मतदाता शपथ में 10 हजार युवाओं ने भाग लिया। इस  दौरान 2 हजार युवाओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाया गया, जिसमें 12 सौ युवतियां थीं। 

15 thoughts on “मतदान हस्ताक्षर अभियान करने युवा और बुजुर्गों में लगी होड़”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *