रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने युवती से छेड़खानी मामले में आज ग्राम कुसमुरा के दो आरोपी (1) गजेंद्र नायक उर्फ अजय पिता ओम कुमार नायक उम्र 27 साल (2) दिलेश्वर राणा उर्फ डिले पिता जीवन लाल राणा उम्र 27 साल दोनों निवासी ग्राम कुसमुरा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 18.05.2023 को युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दोनों युवक उसे आते जाते छेड़ते हैं । युवती बतायी कि दिनांक 12.05.2023 को पी.डी. कालेज के गेट के पास गजेन्द्र नायक मोबाइल नंबर मांगा, जिसे नंबर देने से मना की तो गजेन्द्र और डोलेश्वर राणा छेड़खानी किये । युवती घर में सलाह मशवीरा कर आवेदन दी जिस पर छेड़खानी का अपराध दर्ज किया गया था । अपराध विवेचना दरम्यान फरार आरोपियों को आज मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
great article
shiokambing2
Linetogel
Danatoto
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
togelon
Koitoto
almanya medyum
ontario online casinos
crypto trading bot API
AI crypto trading