• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बेरोजगारी भत्ता योजना : जिले के 2691 पंजीकृत हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुयी 67 लाख 27 हजार 500 रुपए  अब तक 2 करोड़ 47 लाख 34 हजार 500 रूपए की राशि की गई अंतरित

Bychattisgarhmint.com

Aug 30, 2023


आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए नियुक्त 2 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण

रायगढ़, 30 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आज जिले के 2691 हितग्राहियों को 2500 रुपए प्रतिमाह के मान से 67 लाख 27 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गई। जिले में अब तक कुल 2 करोड़ 47 लाख 34 हजार 500 रूपए बेरोजगार युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम, प्राचार्य आईटीआई श्री खुंटे सहित अन्य अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा जुड़े रहे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने नवनियुक्त आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी श्री दयासागर साहू एवं श्री मनोज कुमार गुप्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 146 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि बेरोजगारों को अंतरित कर चुके है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩा भी है। सही मायनों में मुझे तब खुशी होती है जब किसी बेरोजगार को रोजगार मिलता है।
           मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में जहां भी रोजगार के नये अवसर निर्मित होते हैं, उनका लाभ शिक्षित-बेरोजगारों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी योजना में अभी तक हम 6 हजार 692 लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। इनमें से 4 हजार 718 युवा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे थे। हाल में ही हमने 42 हजार सरकारी पदों के लिए भर्तियां निकाली है। भर्ती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे, जो आवेदन पात्र पाए गए हैं उनमें से पहले चरण में 82 लोगों को सत्यापन के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए जा रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में इन अधिकारियों को नियुक्ति-पत्रों का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
          मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि के माध्यम से हम युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं, ताकि वे अपने हुनर से आसानी से रोजगार हासिल कर सकें। वर्तमान में 07 हजार 200 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शीघ्र ही 1782 और युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। हाल ही में हमने 36 शासकीय आईटीआई में नए कोर्स आरंभ करने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू किया है। 1186 करोड रुपए की लागत से हुए इस एमओयू से 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। स्कूली शिक्षा को भी हमने आईटीआई के साथ जोड़ा है। 116 विकासखंडों के 119 स्कूलों को आईटीआई से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को डिमांड आधारित नए ट्रेड में प्रशिक्षित करने टाटा टेक्नोलॉजिस के साथ 36 आईटीआई के उन्नयन का एमओयू किया गया है। पहले चरण में इनमें से 5 आईटीआई का लोकार्पण सितम्बर महीने में किया जाएगा। जिसमें जिले का खरसिया आईटीआई भी शामिल है। जिससे जिले के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *