• Fri. Aug 8th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिले में ‘पीएम सूर्यघर योजना’ से रोशन हो रहे 197 घर

Bychattisgarhmint.com

Aug 7, 2025

योजना के हितग्राहियों को मिल रही बिजली बिल से मुक्ति, बढ़ रही आत्मनिर्भरता

पर्यावरण संरक्षण में मिल रहा अहम योगदान

आवेदक योजना का लाभ लेने स्वयं ऑनलाईन पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत शिविर का किया जा रहा आयोजन

रायगढ़, 7 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत रायगढ़ जिले में अब तक 197 घरों में सौर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे सैकड़ों परिवारों को न केवल बिजली बिल से मुक्ति मिल रही है, बल्कि वे अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं। स्थापित सोलर रूफटॉप सिस्टम से हर घर को औसतन 3 से 5 हजार रुपए तक की सीधी बचत हो रही है। कई हितग्राही ग्रिड में अतिरिक्त बिजली भेजकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं। इससे घरों का खर्च घटा है और आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है। यह योजना केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को अपनाकर कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाई जा रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान मिल रहा है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 1 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट से प्रतिमाह औसतन 120 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर रुपए 30,000 केंद्र से व रुपए 15,000 राज्य से, कुल रुपए 45,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को लगभग रुपए 15,000 स्वयं वहन करने होते हैं। इसी प्रकार 2 किलोवॉट प्लांट के लिए प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट उत्पादन संभव है, जिस पर रुपए 90,000 तक कुल सब्सिडी (रुपए 60,000 केंद्र + रुपए 30,000 राज्य) मिलती है। उपभोक्ता को केवल रुपए 30,000 खर्च करना होता है। 3 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से प्रतिमाह औसतन 360 यूनिट उत्पादन संभव है, और इसमें रुपए 78,000 केंद्र + रुपए 30,000 राज्य यानी कुल रुपए 1,08,000 की सहायता मिलती है। उपभोक्ता को रुपए 72,000 वहन करना पड़ता है, जो ऋण पर भी उपलब्ध है।

महेश्वर पटेल जैसे हितग्राही बन रहे प्रेरणा स्रोत

ग्राम नंदेली के महेश्वर पटेल जैसे हितग्राही अब क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन चुके है। श्री पटेल कुसमुरा उप संभाग के अंतर्गत सोलर रूफ टॉप लगवाने वाले पहले हितग्राही है। उन्होंने अपने छत पर 5 किलो वॉट क्षमत का सोलर रूफ टॉप स्थापित कराया है। जिससे उन्हें न केवल बिजली बिल से मुक्ति मिल रही है, बल्कि वे अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं। उनकी सफलता से क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों को भी योजना से जुडऩे की प्रेरणा मिल रही है।

आवेदक योजना का लाभ लेने स्वयं ऑनलाईन पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को पूर्णत: ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत दिया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्त स्वयं ऑनलाईन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर लॉग इन कर अथवा पीएम सूर्यघर मोबाईल ऐप सीएसपीडीसीएल के वेबसाइट, मोर बिजली एप एवं बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीएसपीडीसीएल नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत् उपभोक्ता सौर प्लांट के स्थापना हेतु वेंडर का चयन ऑनलाईन खुद कर सकते हैं।

पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत शिविर का किया जा रहा आयोजन

जिले में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जोडऩे के लिए विभिन्न स्थलों में शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खरसिया वितरण केंद्र में टाऊन हॉल मैदान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगाने हेतु अधीक्षण अभियंता श्री एच.एस. शुक्ला की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आज 19 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण किया गया। वहीं पुसौर वितरण केंद्र कार्यालय में योजना के अंतर्गत 24 उपभोक्ताओं का सोलर लगाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया।