• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

38 वें चक्रधर समारोह का हुआ गरिमामयी शुभारंभ

Bychattisgarhmint.com

Sep 19, 2023

त्रि-दिवसीय आयोजन में दिखेगी कला के विभिन्न रूपों की झलक

रायगढ़, 19 सितम्बर 2023/ 38 वें चक्रधर समारोह का आज नगर निगम ऑडिटोरियम में शुभारंभ हुआ। विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक व विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने दीप प्रज्जवलित कर 38 वें चक्रधर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री नायक ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह अपने 38 वें बरस में पहुंच गया है। लंबे अंतराल के बाद शहर का गौरव चक्रधर समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इससे कला बिरादरी में उत्साह है। इस आयोजन के माध्यम से कला के विविध रूपों से रूबरू होने का मौका दर्शकों को मिलेगा। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि रायगढ़ सुर ताल की नगरी है और चक्रधर समारोह ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई है। इसके आयोजन से कलाकारों की प्रतिभा से परिचित होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल व महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके पर कहा राजा चक्रधर सिंह स्वयं एक उम्दा कलाकार थे साथ ही कलाकारों के उदार संरक्षक थे। उन्होंने कुंवर भानुप्रताप सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस बार नवोदित प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौके देने का प्रयास किया है। जिससे उदीयमान कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। रायगढ़ कला मर्मग्यों की नगरी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की पहल पर यहां रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। रायगढ़ कलाकारों के साथ साहित्यकारों की नगरी है। शहर के ग्रन्थालय को हाई टेक सुविधाओं के साथ विकसित किया है। न केवल रायगढ़ बल्कि जिले के विकासखंड मुख्यालयों में ग्रन्थालय तैयार किए गए हैं। जिससे युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सकें। इस अवसर पर कलागुरु श्री वेदमणि सिंह ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, राजपरिवार से उर्वशी देवी सिंह, श्री अनिल शुक्ला सहित शहर के गणमान्य नागरिक व कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *