● चोरी के दो अपराधों के खुलासे में खरसिया पुलिस को मिली सफलता
19 मार्च, रायगढ़ । आज खरसिया पुलिस ने खरसिया के जवाहर नगर से चोरी ईको कार और हमालपारा लकडी टाल आफिस से चोरी इन्वर्टर, बैटरी के मामले में दो अपचारी बालक और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे चोरी गये कार, इन्वर्टर, बैटरी बरामद कर आरोपितों को सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को पुलिस चौकी खरसिया में अभिषेक टोपनो पिता स्व. श्री वीरेन्द्र टोपनो उम्र 41 वर्ष जवाहर कालोनी खरसिया द्वारा उसके घर के बाहर खड़ी मारुति ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए. -2683 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वाहन चोरी का अपराध दर्ज चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के निर्देशन पर पूर्व चोरी में संलिप्त आरोपियों एवं संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान मुखबिर सूचना पर आज चौकी खरसिया पुलिस ने हमालपारा के लक्की भट्ट और उसके साथी ओम केंवट को हिरासत में लिया गया जिन्होंने अपने दो अन्य साथी (अपचारी बालकों) के साथ मिलकर जवाहर नगर से मारुति ईको वेन कार की चोरी करना तथा इसी साल फ़रवरी माह में हमाल पारा के लकड़ी टाल ऑफिस से एक एक्साईड बैटरी, इनवर्टर, कैमरा और नगदी रकम 5000 की चोरी करना बताएं । आरोपी (1) लक्की भट्ट पिता स्वर्गीय राकेश भट्ट उम्र 19 साल निवासी नया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 हमालपारा चौकी खरसिया से एक एक्साइड बैटरी कीमत ₹12,000, ईको कार की बैटरी ₹7,000 तथा आरोपी (2) ओम केंवट पिता मनीराम केंवट उम्र 19 साल निवासी पनखतिया पार पुरानी बस्ती खरसिया चोरी की इन्वर्टर कीमत ₹6,000 और स्टेपनी ₹8,000 तथा दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालको से चोरी ईको वेन कार सीजी 10 एफ.ए. -2683 मय चाबी कीमती 70,000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है । चारों आरोपितों को वाहन चोरी के अपराध क्रमांक 173/24 धारा 379 IPC तथा लकड़ी टाल ऑफिस से चोरी अपराध क्रमांक 109/2024 धारा 457,380 IPC में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्री माल के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार नाग, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्रिय,आरक्षक कीर्ती सिदार, साविल चंद्रा, मुकेश यादव, सोहन यादव, डमरुधर पटेल की माल मुल्जिम पतासाजी और बरामदगी में सराहनीय भूमिका रही है ।

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Koitoto
Ziatogel
togelon
Koitoto
medyumlar
best paying online casino
AI crypto market making
algorithmic crypto trading
barcatoto login
VigorMuse Coaching
What is JustLend?
justlend defi
buldoexcavator Ilfov
bk8 alternatif
Udintogel
ufasnakes
UFABET
supraveghere video seniori
terapia 3C Constanta
indratogel
terapia ABA Constanta
Pokerace99
kepritogel
anyswap
Thanks for sharing your expertise.
This article cleared up my doubts completely.
Ideal homes Portugal algarve