आरोपियों से बोलेरो वाहन समेत ₹3,34,000 की सम्पति जप्त
लैलूंगा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़ । 21 सितंबर को थाना लैलूंगा में रोड़/पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के सुपरवाइजर राजेश चौहान (30 साल) निवासी ग्राम गिधवा जिला बेमेतरा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेसर्स मनोज केडिया सारंगढ़ के ठेकेदार द्वारा लैलूंगा क्षेत्र में CGRDC के तहत कई स्थानों पर रोड एवं पुल निर्माण का काम कराया जा रहा है । ग्राम नारायणपुर पिपराही लमडांड मार्ग में पुल निर्माण का काम चल रहा है । दिनांक 20/09/2023 के रात्रि ग्रामीणों से पता चला कि निर्माणाधीन पुल के पास एक बुलेरो खड़ी कर कुछ लोग पुल में लगे सेंट्रिंग प्लेट को निकाल कर बुलेरो वाहन में लोड कर रहे हैं । तब कंपनी के स्टाफ और ग्रामवासी निर्माणाधीन पुल के पास जाकर देखे चार लोग थे, जो इन्हें देखकर चारों सोल्ड बुलेरो वाहन और चोरी के सेंट्रिंग प्लेट को छोडकर जंगल की ओर भाग भाग गए । घटना के संबंध में लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों द्वारा मौके पर छोड़कर भागे बोलेरो वाहन एवं लगाए मुखबिरों से सूचनाएं लेकर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा ने संदेही वीरेंद्र रावत निवासी कर्राहन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी अक्षय जाटवार, सनोज कुमार, अमेरिकन सिंह के साथ योजना बनाकर अक्षय जाटवार के बोलेरो वाहन से कर्राहन चुहारा निर्माणाधीन पुलिया सेटिंग प्लेट, लोहा चोरी करने जाना और घटना के 15 दिन इसी निर्माणाधीन स्थान के पास से एक पानी पंप, बैटरी चोरी कर ले जाना बताया । आरोपी वीरेंद्र रावत से मिली जानकारी पर लैलूंगा पुलिस टीम ने अन्य आरोपी अक्षय जाटवार, सनोज कुमार, अमेरिकन सिंह को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से एक पानी पंप कीमत ₹20,000, एक बैटरी कीमत ₹8,000, सेट्रिंग प्लेट 6 नग कीमत 6000 और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर बोलेरो वाहन कीमत ₹300000 *कुल कीमत ₹3,34,000* की सम्पत्ति आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय घरघोड़ा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है । *गिरफ्तार आरोपी* -(1) अक्षय जाटवार पिता सीमन लाल जाटवार 22 साल(2) सनोज कुमार जाटवार पिता सीमन लाल जाटवार उम्र 31 साल दोनों निवासी ग्राम पिपराही थाना लैलूंगा (3) वीरेंद्र राउत पिता जलंधर राउत 26 साल(4) अमरीकन सिंह पिता फोफेन्द्र सिंह 50 साल दोनों निवासी ग्राम कर्राहन थाना लैलूंगा
Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
Luxury777
sell USDT in Madrid
Ziatogel
Anyswap
Koitoto
almanya medyum
AML/KYC crypto France
togelon login
online casino ontario
best AI for cryptocurrency
machine learning for bitcoin trading