• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए 4 अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन6 प्रत्याशियों ने खरीदे नाम निर्देशन पत्र

Bychattisgarhmint.com

Oct 26, 2023

रायगढ़, 26 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 26 अक्टूबर को जिले की चार विधान सभाओं के लिए कुल 4 नामांकन पत्र जमा किए गए है। वहीं 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी लिए गए।
       आज जिन 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से श्रीमती सुनीति राठिया (भारतीय जनता पार्टी), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से श्री महेश राम साहू (भारतीय जनता पार्टी) एवं श्री उमेश पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से श्री लालजीत सिंह राठिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस)द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। रायगढ़ विधानसभा से किसी के द्वारा नामांकन जमा नहीं किया गया।
         आज जिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से एक अभ्यर्थी मनीषा प्रधान (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे)ने नामांकन फार्म लिया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से एक अभ्यर्थी श्री सुनील मिंज (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ने नामांकन फार्म खरीदा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 2 अभ्यर्थी श्री गोवर्धन राठिया (निर्दलीय) एवं श्री कीर्ति कुमार राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थियों श्री अनुप कुमार बरवा (बहुजन मुक्ति पार्टी)एवं श्री जोगेन्द्र एक्का (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे) ने नामांकन फार्म लिया। इस प्रकार 21 अक्टूबर से अब तक कुल 41 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं और 5 नामांकन पत्र जमा किया गया है।

30 thoughts on “विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए 4 अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन6 प्रत्याशियों ने खरीदे नाम निर्देशन पत्र”
  1. I personally find that i’ve been active for a year, mostly for cross-chain transfers, and it’s always clear transparency. The dashboard gives a complete view of my holdings.

  2. Great platform with seamless withdrawals — it made my crypto journey easier. I moved funds across chains without a problem.

  3. I’ve been active for several months, mostly for exploring governance, and it’s always clear transparency. Perfect for both new and experienced traders.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *