Site icon chattisgarhmint.com

40 वां चक्रधर समारोह 2025आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था हेतु समिति गठित  

रायगढ़, 5 जून 2025/ कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी ने 40 वां चक्रधर समारोह 2025 के सफल संचालन एवं आवश्यक तैयारी/व्यवस्था हेतु समिति का गठन किया है। गठित समिति में अतिरिक्त कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी नाजरात शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार भगत एवं डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कलाकारों के सम्मान हेतु विभिन्न प्रचार-प्रसार सामग्री के लिए समिति गठित  
रायगढ़, 5 जून 2025/ कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी ने 40 वां चक्रधर समारोह 2025 के सफल संचालन एवं अतिथिगणों के सम्मान हेतु स्मृति चिन्ह एवं कार्यक्रम हेतु पोस्टर, बैनर, निमंत्रण कार्ड एवं अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हेतु समिति का गठन किया है। गठित समिति में आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी नाजरात शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा एवं प्राचार्य श्री राजेश डेनियल को समिति के सदस्य बनाया गया है।

Exit mobile version