रायगढ़, 16 अक्टूबर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के निर्देशानुसार एवं डी.पी.एम.सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन यूपीएचसी इंदिरानगर, मोदीनगर में किया गया। शिविर में आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर में कुल 66 मरीजों ने सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें 17 पुरुष, 40 महिलाएं एवं 9 बच्चे शामिल थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच, खून जांच, चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं।
इसके साथ ही हृदय संबंधी आपातकालीन स्थिति में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन की जानकारी भी नागरिकों को दी गई, जिससे आपात स्थिति में जीवनरक्षक उपायों की समझ बढ़ सके। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋतंभरा पटेल एवं डॉ. सेमंतिका शर्मा, लैब टेक्नीशियन नीरज यादव, एएनएम श्रीमती उषा सैश, स्टाफ नर्स नीतू चौहान व श्वेता साहू, तथा वार्ड बॉय खेमराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र की मितानिन दीदियों एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती त्रिवेणी डहरे का विशेष योगदान रहा। उन्होंने समुदाय को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
यूपीएचसी इंदिरानगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 66 मरीजों ने लिया लाभ
