मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, कहा सभी सुविधाएं करें सुनिश्चित
मास्टर ट्रेनर्स की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मतदान दल एवं फोर्स के रुकने की व्यवस्था का लिया जायजा
रायगढ़, 18 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल आज विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने धरमजयगढ़ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम पहुंचे। वहां उन्होंने मतदान केंद्र में सामग्री वितरण-वापसी, मशीनों एवं मतदाता मूवमेंट की जानकारी ली। सुरक्षा की लिहाज से उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल संगवारी, दिव्यांग, महिला एवं आदर्श मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किए। उन्होंने एसडीएम को सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत, रैम्प, टॉयलेट जैसी मूलभुत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र वाले स्कूलों में यथाशीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मतदान दलों एवं सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए डाइट हॉस्टल, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, एकलव्य आवासीय विद्यालय भी पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर को हॉस्टल एवं अन्य स्थानों में वॉश रूम, पानी, बिजली एवं आवश्यक मरम्मत व सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार हमीरपुर बार्डर पर तैनात एसएसटी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने बॉर्डर के चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाड़ी की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध और संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल भी पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में पर्याप्त एंटीवेनम के साथ अन्य दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, एसडीओपी श्री दीपक मिश्रा, तहसीलदार श्री भोजराम डहरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।*मास्टर ट्रेनर्स की ली बैठक*कलेक्टर श्री गोयल ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि ट्रेंनिग जितनी बेहतर होगी, निर्वाचन का कार्य उतना अच्छा होगा। निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय हो और दल के सभी सदस्यों को ईवीएम मशीन संचालन से जुड़ी तकनीकी जानकारी रहे। ऐसे अधिकारी जो पहली बार निर्वाचन में हिस्सा ले रहे है उन पर फोकस करें और उन्हें विशेष रूप से ट्रेनिंग दें ताकि विषम परिस्थितियों में वे पैनिक न हो। उन्होंने सीएसईबी को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि जिन विधानसभा में शैडो एरिया है, जहां नेटवर्क की समस्या हैं। ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया है जिसमें मतदान दल के साथ पुलिस जवान के पास उपलब्ध वायरलेस सेट के माध्यम से कम्युनिकेशन किया जा सकता हैं। डीएफओ धरमजयगढ़ ने कहा कि मतदान दलों की सुविधा के लिए डिवीजन स्तर के हेल्प लाइन नंबर शेयर करने के साथ ही हाथियों के उपस्थिति की डेली रिपोर्टिंग दी जाएगी। इसके साथ ही विभागीय रेस्क्यू टीम की सुविधा दी जाएगी ताकि मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।